महिला आयोग की अदालत पांच को

By: Nov 23rd, 2022 12:01 am

शिमला – प्रदेश महिला आयोग की अदालत पांच दिसंबर को लगेगी। चुनाव आचार संहिता के बीच अदालत को लगाने की परमिशन मिल गई है। ऐसे में अब पहले की तरह ही लंबित मामलों की सुनवाई आयोग की अदालत में लगेगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव से पहले कोर्ट लगा था लेकिन नवंबर माह में कोड ऑफ कंडक्ट के चलते कोर्ट नहीं लग पाया था। गौर रहे कि प्रदेश में महिला उत्पीडऩ और प्रताडऩा के सबसे ज्यादा मामले जिला शिमला से सामने आ रहे हैं। महिला आयोग के पास एक साल में पहुंचीं शिकायतों के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। आयोग के पास पूरे प्रदेश से एक साल में 178 शिकायतें आई हैं जिसमें से 61 अकेले जिला से हैं। महिला आयोग के अनुसार अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक आई इन शिकायतों में ज्यादातर पति और ससुराल पक्ष की ओर से प्रताडि़त करने के मामले हैं। 2020-21 की तुलना में 2021-22 में शिकायतों का आंकड़ा बढ़ा है। महिला आयोग के पास पीडि़त महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शिकायतें दर्ज करवा सकती हैं। ऑफलाइन शिकायत के लिए महिला आयोग को घटित हुई पूरी घटना, अपने नाम, पते और फोन नंबर के साथ लिखकर अपने नजदीकी डाकघर से स्पीड पोस्ट करके दे सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शिकायत महिला आयोग की वेबसाइट पर की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रस्ट्रिेशन फार्म में पूछी गई जानकारी भरनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App