कर्मियों को मुआवजे-नौकरी की मांग
पावरकॉम यूनियन की 10 दिसंबर को बिजली मंत्री के हलके में प्रदर्शन की घोषणा
खन्ना, २८ नवंबर (निस)
पावरकॉम एंड ट्रांसको ठेका एंप्लाइज यूनियन पंजाब की स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बलिहार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कमेटी व सर्किल मंडल अध्यक्ष व कमेटी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। मांगों को लेकर चल रहे संघर्ष व पूर्व में बिजली मंत्री व प्रबंधन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक को लेकर चर्चा हुई। राज्य के संयुक्त सचिव अजय कुमार, राज्य कार्यालय सचिव शेर सिंह, राज्य के वित्त सचिव चमकौर सिंह, राज्य के प्रेस सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर पावरकॉम के सीएचबी, डब्ल्यू पेस्को सरर्को कम्प्यूटर आपरेटर मीटर, रीडर, स्टोर कीपर व अन्य ठेका मजदूर अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। संघर्ष के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ पावरकॉम प्रबंधन के अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई, जिसमें बाहर से स्थायी भर्ती के पूर्व उन पदों पर कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों को नियमित करने के लिए बिजली विभाग में कार्यरत कई कर्मियों की मृत्यु हो गई, कई श्रमिक अपंग हो गए जिनके परिवारों को सरकारी खर्चे पर मुआवजा, स्थायी नौकरी एवं इलाज की व्यवस्था की गई है।