अनुराग, सनी और अनीता ने लगाई सबसे तेज दौड़

By: Dec 20th, 2022 12:55 am

नेहरू युवा केंद्र किन्नौर ने सुंगरा स्कूल के परिसर में करवाई खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिएं, दो दिवसीय प्रतियोगिता में 160 खिलाडिय़ों ने दिखाया दम
मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के सौजन्य से खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ पाठशाला सुंगरा के प्रांगण में किया गया, जिसमें वालीबाल, बैडमिंटन, रस्साकशी, 400 मीटर व 100 मीटर दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि देवराज नेगी व लायक राम नेगी ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में लगभग 160 युवाओं ने भाग लिया। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन हमारे जिला के ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करते हैं। इन आयोजनों से उनको आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। दूसरी खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मेंबर में 21 व 22 दिसंबर को किया जाना है। वालीबाल मे प्रथम स्थान नवाई स्पोट्र्स क्लब बरी, द्वितीय स्थान जीएचएस क्लब बरी ने प्राप्त किया।

बैडमिंटन में प्रथम स्थान अनुराग व दीपक की जोड़ी ने तथा द्वितीय स्थान संजू व अभिषेक की जोड़ी ने प्राप्त किया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला मंडल भाबानगर व द्वितीय स्थान महिला मंडल सुंगरा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराग, द्वितीय स्थान अभिषेक व तृतीय स्थान अरुण नेगी ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सनी, द्वितीय स्थान दीपक व तृतीय स्थान अनुज ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में महिला मंडलों के सदस्यों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान अनीता महिला मंडल भाबानगर व द्वितीय स्थान मनू महिला मंडल सुंगरा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय ग्राम पंचायत सुंगरा के प्रधान राकेश नेगी व बीडीसी सदस्य हरीश नेगी ने शिरकत की और विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App