कर्मचारियों के 52 प्रतिशत पोस्टल बैलेट आना बाकी

By: Dec 2nd, 2022 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्र्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान अभी भी जारी है। चुनाव डयूटी में तैनात 59,000 कर्मचारियों व सर्विस वोटर के लगभग 67,000 वोट को मिलाकर 1,27,000 कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट प्रदान किए हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 61,392 कर्मचारियों के वोट ही चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं। वोट प्रतिशत की बात करें, तो अभी तक सिर्फ 48 प्रतिशत कर्मचारियों के वोट ही चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं। जबिक 52 प्रतिशत कर्मचारियों के वोट आना अभी बाकी है। हिमाचल में मतगणना के लिए सिर्फ अब छह दिनों का समय बाकी बचा हैं। इन दिनों में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचायिों व सर्विस वोटर को भी अपने वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से संबंधित आरओ के पास जमा करवाने हैं, लेकिन अभी भी एक लाख 27 हजार से सिर्फ 61,392 कर्मचारियों के वोट ही आयोग को मिले हैं। इनमें सर्विस वोटर के 19 हजार वोट ही अभी तक आए हैं, जबिक कुल सर्विस वोटर 67 हजार हैं। चुनाव डयूटी में तैनात 59 हजार में से 42 हजार कर्मचारियों के वोट आ चुके हैं।

सिरमौर के बाद सरकाघाट में भी रह गए कर्मियों के 35 वोट

शिमला — चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारियों के वोट को लेकर होने वाले हादसे जारी हैं। सिरमौर जिला में आए इस तरह के मामले के बाद अब मंडी में भी एक घटना हो गई है। इसमें भी पोलिंग स्टाफ के करीब 35 वोट खराब हो गए हैं। ये कर्मचारी अब वोट नहीं दे पाएंगे। दरअसल सरकाघाट के कुछ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर सराज गए थे। वहां से एसडीएम ने इनका फॉर्म 12 भेजना था। डिटेल ई-मेल के जरिए एसडीएम सरकाघाट को भेजी गई और इसके लिए बाकायदा नोडल अफसर पहले से लगाए हुए थे, लेकिन यह ई-मेल स्पैम में चली गई और एसडीएम सरकाघाट के कार्यालय ने इसको समय रहते चैक नहीं किया। इस कारण ये कर्मचारी वोट नहीं दे पाएंगे। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत कर दी है। हालांकि जांच में पता लगा है कि यह घटना सिर्फ तकनीकी लापरवाही की वजह से हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App