छात्रवृत्ति के लिए आधार जरूरी, इन बच्चों को मिलेगी स्कालरशिप, प्रधान सचिव ने जारी किए आदेश

By: Dec 22nd, 2022 12:06 am

छठी से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगी स्कालरशिप, प्रधान सचिव ने जारी किए आदेश

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाले छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सरकारी स्कूलों के छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में तीन क्रमवर्ती वर्ष हेतु एक सौ प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मध्य छात्रवृत्ति योजना को प्रशासित कर रहा है। जिसे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश शिमला के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। स्कीम के तहत प्रदेश शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सोलन के माध्यम से राज्य स्तरीय चयन परीक्षा संचालन करके राज्यव्यापी चयनित एक सौ प्रतिभाशाली छात्रों को विद्यमान स्कीम के मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुसार छठी कक्षा में चार हजार, सातवीं कक्षा में पांच हजार और आठवीं कक्षा में छह हजार रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, आधार अधिनियम, 2016 की धारा सात के अनुसरण में अधिसूचित किया गया है कि स्कीम के अधीन प्रसुविधा प्राप्त करने की वाछा रखने वाले बालक को एतद्द्वारा आधार संख्या धारण करने का सबूत प्रस्तुत करना होगा या आधार अधिप्रमाणन करना होगा। स्कीम के तहत प्रसुविधाएं प्राप्त करने की वॉछा रखने वाला बालक, जिसके पास आधार संख्या नहीं है या जो अभी तक आधार के लिए नामांकित नहीं है, उसे स्कीम के लिए रजिस्ट्रीकरण से पूर्व अपने माता-पिता या संरक्षक की सहमति के अध्यधीन आवेदन करना अपेक्षित होगा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App