चंडीगढ़ पुलिस की एडवाइजरी जारी

By: Dec 30th, 2022 12:02 am

‘सिटी ब्यूटीफल’ मे नए साल के जश्न का प्लान तैयार; कई सडक़ें रहेंगी बंद, स्पेशल ड्राइव चलेगी

चंडीगढ़, २९ दिसंबर (मुकेश संगर)

‘सिटी ब्यूटीफल’ चंडीगढ़ जहां नए साल के जश्न को लेकर तैयार है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इस मौके सुरक्षा को लेकर उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत लोगों को बताया गया है कि कुछ क्षेत्रों को व्हीकल जोन घोषित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा व नए साल के जश्न को शांतिमय ढंग से मनाए जाने को लेकर यह प्रबंध किए गए हैं। 31 दिसंबर को रात 10 बजे से रात दो बजे तक कुछ सडक़ों को व्हीकल्स के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।

वहीं इन जगहों पर जिन लोगों के घर हैं उन्हें कहा गया है कि वह वैध आइडेंटिटी कार्ड और रैजिडेंट प्रूफ लेकर निकले ताकि उनकी गाडिय़ों को एंट्री मिल सके। पुलिस की अडवाइजरी के अनुसार सेक्टर सात की इन्नर मार्केट रोड, सेक्टर 8 की इन्नर मार्किट रोड, सेक्टर 9 की इन्नर मार्किट रोडए सेक्टर 10 की इन्नर मार्केट रोड, सेक्टर 17 की इन्नर रोड्स, सेक्टर 10 के म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के सामने वाली रोडए,सेक्टर-22 में अरोमा लाइट प्वाइंट से लेकर डिस्पेंसरी के पास स्मॉल चौक तक रोड तक वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।नए साल को लेकर एलांते मॉल के सामने वाली सडक़ पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम रहेगा। वहीं लोगों को कहा गया है कि वह तय पार्किंग क्षेत्र में ही अपने व्हीकल पार्क करें। साइकिल ट्रैक और फुटपाथ और मुख्य सडक़ों पर व्हीकल्स पार्क न करें। कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके ड्राइविंग लाईसेंस भी सस्पेंड किए जा सकते हैं। इसके अलावा जो नए साल के जश्न पर सडक़ों पर ड्रिंक करते पाए गए या नॉइस पॉल्यूशन करते दिखेंगे अथवा हुड़दंग करते हुए पाए गए उनके साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके अलावा नए साल पर ड्रंकन ड्राइविंग के विशेष नाके लगाए जाएंगे। वहीं ड्रंकन ड्राइविंग को लेकर सरप्राइज चैकिंग भी की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी सडक़ों पर विशेष रूप से ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App