जल संसाधन पाठ्यक्रम पर करार

By: Dec 6th, 2022 12:02 am

फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया का चितकारा के साथ एमओयू

चंडीगढ़, ५ दिसंबर (ब्यूरो)

एक अनूठी पहल के तहत जल संसाधन प्रबंधन पर पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए फेडरेशन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया ने चितकारा यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है। जल प्रबंधन की समस्याओं से निपटने के तरीकों को जानने के लिए 30 से अधिक छात्रों का चयन किया गया है, जिन्हें पानी के समस्या के समाधान के लिए समग्र तरीके से सोचना सिखाया जाएगा। इस कोर्स का उद्देश्य सिस्टम थिंकिंग स्किल्स विकसित करने के अलावा युवा नवोदित इंजीनियरिंग छात्रों को वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट की बहु-विषयक प्रकृति को समझने में मदद करना भी है। आस्ट्रेलियन गवर्नमेंट की मोबिलिटी ग्रांटस एंड डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट लेंडंस, डिपार्टमेंट आफ फारेन अफेयर ट्रेड व वाटर एंड प्लानिंग विक्टोरियन सरकार द्वारा इसे समर्थन दिया जा रहा है। इस अवसर पर चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो. चांसलर डा. मधु चितकारा ने कहा कि बहु-सांस्कृतिक वातावरण में मिश्रित टीचिंग मेथड के माध्यम से इस पाठ्यक्रम के जरिए हासिल किए गए सिस्टम थिंकिंग कौशल हमारे स्नातकों को गतिशील बदलती दुनिया के लिए तैयार करने में मदद करेंगे।

पाठ्यक्रम की सहयोगी प्रकृति बेहतर अभ्यास के जरिए समस्या समाधान कौशल का निर्माण करने के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बंधनों को मजबूत करने के उद्देश्य को भी पूरा करेगी। इस परियोजना की अगवाई कर रहे अकादमिक और शोधकर्ता डा. हरप्रीत सिंह कांद्रा ने कहा कि ये सहयोग पाठ्यक्रम के अंतरराष्ट्रीयकरण को बनाने में सक्षम करते हैं जो कि सरकार का एक अनिवार्यता भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App