कैंडल जलाकर ‘स्वच्छ मिट्टी पर जागरूकता, सेक्टर-17 प्लाजा में वल्र्ड सॉइल-डे पर क्रेडाई ने दिया संदेश

By: Dec 6th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  दिसंबर (ब्यूरो)

भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के यूटी चंडीगढ़ चैप्टर और गार्डियंस ऑफ नेचर फाउंडेशन (जीएनएफ) तथा ईशा फाउंडेशन के सहयोग से कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डिवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) पंजाब ने सोमवार को वल्र्ड सॉइल डे के अवसर पर सेक्टर-17 प्लाजा में कैंडल जलाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर भी मौजूद रहीं। ‘हेल्दी सॉयल, हेल्दी लाइफ’ की थीम के तहत आयोजित इस कैंडल लाइटिंग सेरेमनी ने लोगों में बिगड़ती मिट्टी की सेहत और स्वस्थ जीवन और खाद्य सुरक्षा के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाई। जगजीत सिंह माझा, प्रेजिडेंट क्रेडाई ने कहा स्वस्थ मिट्टी के बिना कोई जीवन नहीं है, क्योंकि अगर मौजूदा गति से मिट्टी का खराब होना जारी रहता है, तो हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं होगा। अब समय आ गया है कि हम एक साथ आएं और अपनी खाद्य सुरक्षा के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रयास करें। ये प्रयास एक सकारात्मक संकेत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App