नन्हे वैज्ञानिकों का संवारेंगे करियर

By: Dec 8th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, ७ दिसंबर (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र मे अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्यके साथ के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा एक मोबाईल विज्ञान बस को आज यहां लांच किया गया। यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसके माध्यम से छात्र विज्ञान के आधुनिक प्रयोग कर सकते है । यह विज्ञान प्रदर्शनी बस राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषदका मिशन है तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से संचालित हो रही है। इस बीएस का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने किया। यहां सेक्टर 22 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किए गए इस उद्घाटन समारोह मे चंडीगढ़ के शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़, चंडीगढ़ की शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग एचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं के कुलपति सतनाम सिंह संधु तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार भी विष रूप से उपस्थित थे।

11 करोड़ का फंड रिसर्च के लिए आबंटित

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं के कुलपति सतनाम सिंह संधू ने बताया कि विज्ञान संचार, विज्ञान मेला जैसे भारतीय सरकार के पहल के माध्यम से पांच लाख छात्रों तक पहुच चुकी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मेधावी छात्रों को एसटीईएम में अपना कैरियर बनने के लिए अभी तक 40 से ज्यादा इंसपाइर कैंप का आयोजन कर चुकी है। नवाचरों को प्रेरित करने के लिए यूनिवर्सिटी ने 11 करोड़ रुपए का फंड रिसर्च के लिए आबंटित किया है। साथ ही यूनिवर्सिटी मे 30 से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कम्पनियोजैसे गूगल एमाइक्रोसॉफ्ट एआईबीएम वॉल्वो-आईसरए हुंडई होंडा मोटर के अनुसंधान और विकास केंद्र तथा उत्कृष्टता का केंद्र है, जिसके फलस्वरूप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के शिक्षक और छात्र अभी तक 2000 से ज्यादा पेटेंट हासिल कर चुके है, जिसमें 90 फीसदी से अधिक पेटेंट विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App