एफडीपी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट

By: Dec 31st, 2022 12:01 am

एसडी कालेज में दस दिवसीय एफडीपी का समापन, विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने की शिरकत

चंडीगढ़, ३० दिसंबर (ब्यूरो)

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कालेज में शुक्रवार को दस दिवसीय फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का समापन हुआ। आईबीएम के सहयोग से ‘डाटा साइंस’ विषय पर आयोजित 10 दिवसीय वर्कशॉप 19 दिसंबर को शुरू हुई थी। कार्यक्रम के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डा. वीरेंद्र सिंह, शीतल शर्मा एवं श्रुति थे। पूरे कार्यक्रम की मेंटर खुशबू दतवानी रहीं। एफडीपी का उद्देश्य फैकल्टी मेंबर्स को डाटा साइंस के क्षेत्र में अपने कौशल को समृद्ध करने का अवसर प्रदान करना था। एफडीपी में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, बायोइन्फार्मेटिक्स जैसे विभिन्न विभागों के 30 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। एफडीपी के दौरान सभी प्रतिभागियों ने बहुत कुछ सीखा। कालेज के प्रिंसीपल डा. अजय शर्मा और जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी, चंडीगढ़ के प्रेजिडेंट प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने एफडीपी का उद्घाटन किया था। डा. अजय शर्मा ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

वहीं, डा. अनिरुद्ध जोशी ने इस तरह की संसाधनपूर्ण गतिविधियों के आयोजन के लाभों पर जोर दिया। एफडीपी का उद्घाटन सत्र सकारात्मक नोट पर संपन्न हुआ था और प्रतिभागियों को अत्यधिक प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों ने एफडीपी में बहुत उत्साह से भाग लिया और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुकता दिखाई। खुशबू ने डाटा साइंस और मशीन लर्निंग मॉडल को लागू करने के लिए प्रतिभागियों को विभिन्न डाटासेट पर काम करने का नेतृत्व किया। एफडीपी के सभी 10 दिनों में खुशबू ने बहुत अच्छी तरह से सभी प्रमुख अवधारणाओं को समझाया और प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। वहीं, शुक्रवार को आयोजित समापन सत्र में प्रिंसिपल डा. अजय शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने खुशबू, आयोजकों और को-आर्डिनेटर्स को धन्यवाद दिया। एफडीपी के समापन सत्र में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट
दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App