चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर टोल टैक्स का विरोध

By: Dec 1st, 2022 12:04 am

 पिक एंड ड्रॉप के नाम वसूले जा रहे चार्ज के खिलाफ मोर्चा

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ कांग्रेस ने बुधवार को रेलवे अधिकारियों द्वारा पिक एंड ड्राप सुविधा पर मनमाना शुल्क लगाने के मनमाने और बेतुके फैसले के विरोध में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने इस अवसर पर कहा कि इस अवांछनीय कदम का उद्देश्य न केवल रेलवे द्वारा आम जनता से लूट खसूट कर रेलवे और सरकार के खजाने भरना है बल्कि उन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अकारण परेशान करना भी है, जिन्हें ट्रेनों से उतरने के बाद भारी सामान के साथ पार्किंग क्षेत्र की तरफ भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि उनको लिवाने के लिए आया वाहन छह मिनट की समय सीमा के भीतर स्टेशन से बाहर निकल सके। लक्की ने रेलवे अधिकारियों द्वारा अनुचित रूप से अत्यधिक पिक एंड ड्रॉप शुल्क लगाना सरकार द्वारा की जा रही एक संगठित लूट बताते हुए चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर यह पिक एंड ड्रॉप चार्जेज को युक्तिसंगत नहीं बनाया गया और यात्रियों का अनावश्यक उत्पीडऩ बंद नहीं किया गया, तो चंडीगढ़ कांग्रेस अपना आंदोलन तेज करने पर मजबूर हो जाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं भूपिंदर सिंह बढ़हेड़ी, जतिंदर भाटिया, हरफूल कल्याण, राजदीप सिद्धू, धर्मवीर, विक्रम चोपड़ा, लेखपाल, जीत सिंह बहलाना, सुरजीत ढिल्लों, परवीन नारंग, भजन कौर और मंजू तोंगर ने किया। पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार यात्रियों को कोई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान किए बिना ही रेलगाडिय़ों और रेलवे की सम्पत्तियों का सिफऱ् अपने लिए पैसे कमाने के साधन के रूप में शोषण कर रही है, जिससे आम यात्रियों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना, जो पहले से ही इस पिक एंड ड्रॉप टैक्स का विरोध कर रहे हैं, ने अधिकारियों से इसे तुरंत वापस लेने की अपील की। इस बीच, चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने भी पिक एंड ड्रॉप चार्ज वापस नहीं लेने पर रेलवे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App