किन्नौर में सुबह आठ बजे से गिनती

By: Dec 8th, 2022 12:10 am

मोहेंद्र नेगी-रिकांगपिओ
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को बचत भवन रिकांगपिओ में 68 किन्नौर विधानसभा के लिए होने वाली मतगणना के मद्देनजर आज मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 68 किन्नौर विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक तरुण राठी ने मतगणना को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया और मतगणना के लिए तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह पूर्वाभ्यास निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल दंडाधिकारी कल्पा मेजर डा. शशांक गुप्ता की देख रेख में संपन्न हुआ। डॉ शशांक गुप्ता ने बताया की आठ दिसंबर को प्रात: आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। अधिकारियों व कर्मचारियों को थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा तथा मतगणना केंद्र में मोबाइल व अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पूर्वाभ्यास के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना करने के तौर तरीकों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बेहद जिम्मेदारी का कार्य है और सभी को ईमानदारी व समर्पण की भावना के साथ इस कार्य को पूरा करना है।

उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में 80 कर्मचारी व अधिकारी, 50 काउंटिंग एजेंट तथा 150 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि 10 टेबल पर मतगणना होगी और प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट तैनात होगा। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलट की जांच एवं गिनती के लिए भी 2 टेबल लगाए गए है। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक, निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त 3 सहायक निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में सभी राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के 13 राउंड होंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के नतीजे घर बैठ कर ऑनलाइन माध्यम से भी देखे जा सकते हैं जिसके लिए लोग वोटर हेल्पलाइन एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App