बारी-बारी हर गारंटी होगी पूरी; पूर्व विधायक रंगीला राम राव बोले, हिमाचल के मंत्रिमंडल का गठन जल्द

By: Dec 30th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  दिसंबर (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भाजपा की सोच को दरकिनार कर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार को पांच साल सरकार चलाने का मौका दिया है और कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को चुनाव के दौरान जो गारंटियां दी हैं उन्हें सरकार की ओर से क्रम अनुसार पूरा करने का काम शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का गठन व विभागों का बंटवारा भी शीघ्र हो जाएगा, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपने अनुभव के आधार पर प्रदेश के हित में फैसले ले रहे हैं। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मंडी से पूर्व विधायक रंगीला राम राव ने चंडीगढ़ दौरे पर आने पर हिमाचल भवन में मीडिया से रू-ब-रू होने पर कहे।

राव ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे प्रदेश के लोगों से चुनाव घोषणा पत्र में किए हैं में से अधिकतर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने से पूर्व पूरे किए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो प्रदेश में कांग्रेस को लोस चुनावों में लोगों के बीच में जाने पर कोई पूछेगा नहीं। लोगों के साथ किए वादे पूरे नहीं होंगे तो 2024 में लोस चुनाव जीतना मुश्किल होगा। प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट में ओपीएस की गारंटी को पास किया जाएगा और इसके लिए प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेशों की सरकारों की ओर से लागू किए ओपीएस का अध्ययन कर प्रदेश में लागू करेंगे। हिमाचल प्रदेश में बिजली पैदा होती है और सरपल्स होती है और ऐसे में प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली फी देने का वादा करना कोई गलत बात नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App