चंडीगढ़ में कूड़े के पहाड़ का होगा सफाया

By: Dec 2nd, 2022 12:02 am

अपग्रेडेड सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत, प्रशासक बीएल पुरोहित ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़, १ दिसंबर (मुकेश संगर)

चंडीगढ़ में डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड के कूड़े से आसपास के लोगों को शीध्र ही राहत मिलने की उम्मीद जागी है। सेक्टर-25 स्थित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट (अपग्रेडेड) का गुरुवार को शहर के प्रशासक बीएल पुरोहित ने उद्घाटन किया। अब छह साल बाद एक बार फिर से यहां गार्बेज की प्रोसेसिंग होगी। इससे रोजाना शहर का 200 टन कचरा प्रोसेस होगा। फिलहाल डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप हो रहा है। वहां लोगों को सांस और स्किन संबंधी रोग हो रहे हैं। प्लांट के उद्घाटन अवसर पर प्रशासक समेत सेक्टर 25 से आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम, निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, मेयर सर्बजीत कौर, प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल व सांसद खेर भी मौजूद रहीं। प्लांट की पुरानी मशीनरी को रिपेयर किया जा चुका है। वहीं, प्लांट की भी अपग्रेडेशन हुई है। बता दें कि डड्डू माजरा में कचरे के विशाल पहाड़ बन चुके हैं। चंडीगढ़ नगर निगम सफाई के नाम पर करोड़ों की मशीनें खरीद चुका है। मगर, हालात डड्?डू माजरा में हालात अभी भी खराब हैं। दूसरी ओर शहर के कई सेक्टरों में भी गंदगी के हालात हैं। शहर में रोजाना 550 टन के लगभग कचरा निकलता है। इसमें 250 टन कचरा सूखा होता है। वहीं 300 टन गीला कचरा होता है। गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट में 200 टन सूखा कचरा प्रोसेस किया जाएगा। वहीं 200 टन गीला कचरा कंपोस्ट प्लांट में भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App