जल्द डीसी रेट पर दें एरियर, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में चीफ इंजीनियर के ठेकेदारों को निर्देश

By: Dec 2nd, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  दिसंबर (ब्यूरो)

ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा के साथ हुई, जिसमें सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पब्लिक हैल्थ सर्किल और कंस्ट्रक्शन सर्किल एक राजेश बंसल, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कंस्ट्रक्शन सर्किल दो मैडम जिगना,ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सभी पदाधिकारी राजा राम, सुरमुख सिंह, कुलदीप सिंह, लाल जीत, याद राम गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, नछत्तर सिंह शामिल हुए और मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। आउटसोर्स वर्कर्स को वेतन समय से नहीं मिलता, उनको वेतन हर महीने की सात तारीख से पहले दिया जाए, जिस पर चीफ इंजीनियर ने सभी सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को कहा कि सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया जाए कि वर्कर्स को वेतन समय पर दिया जाए। जिन ठेकेदारों ने डीसी रेट का एरियर नहीं दिया एरियर का जल्द भुगतान करवाया जाए।

इंजीनिरिंग विंग में प्रोमोशन की खाली पड़े पदों को जिसमें चार्जमैन,हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर एसडीओ को जल्द भरा जाए। अबोलिश पदों को जल्द बहाल किया जाए, जिस पर चीफ इंजीनियर ने कहा जो भी पद दो से पांच साल के बीच खत्म हुए हैं, वे सभी बहाल करवाए जाएंगे। अप्रैल 2022 के बाद सेवामुक्त हुए कर्मचारियों को पेंशन लगाई जाए जिस पर चीफ इंजीनियर ने कहा कि जब तक कोई फैसला नहीं होता, तब तक इनको अस्थायी पेंशन लगवाई जाएगी, डेलीवेज-वर्क चार्ज कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, जिस पर चीफ इंजीनियर ने इंजीनियर को निर्देश दिए कि इन सभी कर्मचारियों को खाली पदों पर रेगुलर किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App