पीयूष-भूमन्यू-सोम्या को गोल्ड मेडल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के दसवें दीक्षांत समारोह में बरसे इनाम

By: Dec 6th, 2022 12:06 am

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के दसवें दीक्षांत समारोह में बरसे इनाम, मेधावियों में दिखा उत्साह

स्टाफ रिपोर्टर — मंडी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में सोमवार को 10वां दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट मेधावियों सहित डिग्रियां प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस समारोह में संस्थान के 462 विद्यार्थियों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने बताया कि आईआईटी मंडी के शोकसिंग गोल्ड मेडल विनर छात्र पीयूष गोयल व भूमन्यू गोयल हैं। पीयूष गोयल नेे बीटेक, कंप्युटर साईंस एंड इंजीनियरिंग 2022 बैच में प्रेजिडेंट ऑफ गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और भूमन्यू गोलय ने बीटेक, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 2022 बैच में डरेक्टर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। एमटेक. पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिवाइज के छात्र सोम्या रंजन नायक ने इंस्टीच्यूट गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और संस्थान के बीटेक (इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) 2022 बैच के छात्र आशीष आनंद ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। वहीं, 462 विद्यार्थियों में 348 छात्र और 114 छात्राएं शामिल हैंं।

इस साल संस्थान द्वारा 64 पीएचडी डिग्रियां प्रदान की हैं। संस्थान में विद्यार्थियों को पीएचडी में 59, आईपीएचडी में 5, एमएस (शोध द्वारा) में 5, एमएस (शोध द्वारा) में 29, एमटेक की 76 डिग्रियों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग एनर्जी सिस्टम्स में विशेषज्ञता के साथ (10), स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग (11), पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ड्राइव्स (13), एनर्जी इंजीनियरिंग मैटीरियल्स में विशेषज्ञता के साथ (12), कम्युनिकेशन एवं सिंगल प्रोसेसिंग (4), बायोटेक्नोलॉजी (12), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वीएलएसआई में विशेषज्ञता के साथ (14) शामिल हैं। एमएससी की 95 डिग्रियों में एप्लाइड मैथेमैटिक्स (31), कैमिस्ट्री (39), फिजिक्स (25), एसए के डिवेलपमेंट कोर्स में 10 डिग्रियां, बीटेक की 188 डिग्रियां में कम्प्यूटर साइंड एवं इंजीनियरिंग (86), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (59), मैकेनिकल इंजीनियरिंग में (23) व सिविल इंजीनियरिंग (20) शामिल हैं। वहीं, संस्थान के विभिन्न स्ट्रीम से उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इस साल आईआईटी मंडी अंडरग्रैजु एट प्रोग्राम की कुल 33 विद्यार्थी, पोस्टग्रेजुएट और मास्टर प्रोग्राम की 49 विद्यार्थी, पीएचडी प्रोग्राम की 28 विद्यार्थी और आईपीएचडी प्रोग्राम की चार विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करने में सफल रहे हैं। ये आंकड़े पिछले वर्षों से बेहतर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App