GST Collection : 22 फीसदी बढ़ा हिमाचल प्रदेश का जीएसटी कलेक्शन

By: Dec 2nd, 2022 12:08 am

पिछले साल के नवंबर की तुलना में आबकारी विभाग ने 84.96 करोड़ अधिक वसूले

एसजीएसटी और आईजीएसटी में 470.17 करोड़ रुपए की हुई वसूली

राकेश शर्मा — शिमला

हिमाचल के आबकारी कराधान विभाग ने पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में इस बार जीएसटी कलेक्शन में 22 प्रतिशत का उछाल दर्ज कर 470.17 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी स्टेट गुड्स सर्विस टैक्स में दर्ज की गई है, जबकि एकीकृत माल और सेवा कर (आईजीएसटी) में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बार एसजीएसटी में विभाग ने 206.79 करोड़ रुपए की वसूली की है, जबकि 2021 में यह 188.60 करोड़ रुपए थी। दोनों में 18.19 करोड़ रुपए का अंतर है। यह करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी बता रहा है। आईजीएसटी में इस बार 263.38 करोड़ रुपए की उगाही की गई है। पिछले साल नवंबर महीने में 216.70 करोड़ रुपए थी। इस बार 46.68 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दोनों को मिलाकर 470.17 करोड़ रुपए की उगाही नवंबर महीने में आबकारी एवं कराधान विभाग ने की है। जो बीते साल के 385.21 करोड़ के मुकाबले 84.96 करोड़ रुपए अधिक है।

आबकारी विभाग ने पिछले साल नवंबर माह तक 2832 करोड़ रुपए का राजस्व जीएसटी उगाही के माध्यम से जुटाया था, जबकि इस साल अभी तक 3711.36 करोड़ रुपए का राजस्व विभाग जुटा चुका है। दोनों साल के बीच 879.36 करोड़ रुपए का अंतर है। जो करीब 31 फीसदी बन रहा है। आबकारी कराधान विभाग ने एसजीएसटी में नवंबर महीने तक 1547.41 करोड़, जबकि आईजीएसटी में 2058.18 करोड़ रुपए की उगाही की है। जबकि अन्य राजस्व विभिन्न माध्यमों से भी हासिल किया गया है। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जीएसटी उगाही में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसका असर राजस्व पर पड़ा है। बीते साल के मुकाबले विभाग ने उम्दा प्रदर्शन किया है। लोगों को जागरूक करने की वजह से विभाग तय लक्ष्य तक पहुंच पाया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी विभाग का यह प्रदर्शन जारी रहेगा। (एचडीएम)

लगातर नौवें माह 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा कलेक्शन

नई दिल्ली। देश में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर एक बार फिर अच्छी खबर आई है। नवंबर में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,45,867 करोड़ रहा। लगातार नौवां महीना है, जब मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ से अधिक है। हालांकि, नवंबर माह में जीएसटी कलेक्शन अक्तूबर के मुकाबले कम रहा। अक्तूबर में कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App