आईडीबीआई ने शुरू की अमृत महोत्सव ऋण योजना
Dec 4th, 2022 12:05 am
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने निपटान प्रक्रिया के तहत भुगतान की आसान शर्तों पर अपने ऋण दायित्व से राहत पाने की स्वेछा से अपने खाते बंद करने के इच्छुक उधारकर्ताओं को एक नया अवसर देने के लिए ‘अमृत महोत्सव ऋण भुगतान योजना (एआरबीवाई)’ शुरू की है। दिनांक दो दिसंबर, 2022 को शिमला और सोलन शाखा में जागरूकता के लिए इस अमृत महोत्सव ऋण भुगतान योजना (एआरबीवाई) योजना के तहत महाप्रबंधक समीर बजाज, शिमला क्षेत्रीय प्रमुख अरुण जैन और उप महाप्रबंधक कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में एक विशेष मेला आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर के दौरान उधारकर्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।