सरस मेले में ऑर्गेनिक खेती का संदेश

By: Dec 3rd, 2022 12:02 am

किसानी में राष्ट्रीय अवार्ड विजेता हरमिंद्र छह फुट की लौकी के साथ पहुंचा

चंडीगढ़, १ दिसंबर (ब्यूरो)

कुरुक्षेत्र में आयोजित अंताराष्ट्रीय गीता महोत्सव के सरस और शिल्प मेले ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। किसान अपने-अपने खेत से ऑर्गेनिक खेती से उगाई गई विभिन्न सब्जियों को लेकर मेले में पहुंच रहे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान गांव जाजनपुर का एक किसान हरमिंदर अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती से उगाई गई छह फुट की लौकी लेकर पहुंचा है। यह किसान महोत्सव में पैदल ही घूम-घूमकर आमजन को ऑर्गेनिक खेती को अपनाने का संदेश दे रहा है और वह अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से शलजम, गौभी, अरबी, हल्दी, आलू की सब्जियों का उत्पादन भी करता है।

वह इन सब्जियों को उगाने में किसी भी प्रकार की अंग्रेजी दवाइयों और खाद का प्रयोग नहीं करता है। अपनी आर्गेनिक सब्जियों के माध्यम से वह 1998 से लेकर अब तक अपने ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अपनी आर्गेनिक सब्जियों की खेती के माध्यम से वह अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड लिम्का भी दर्ज करवा चुके हैं और वह किसान राष्ट्रीय अवार्ड भी जीत चुका है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए वह सरकार की तरफ से इजरायल की यात्रा भी कर चुके हैं। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उनको 100 से अधिक अवार्डों से नवाजा जा चुका है। उन्होंने महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से यह किसान अपील भी कर रहा है कि वे भी ऑर्गेनिक खेती को अपनाएं ताकि अत्यधिक दवाइयों के प्रयोग से उगाई जाने वाली सब्जियों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके, क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App