प्रवासी पंजाबियों के लिए पॉलिसी जल्द, मोगा में समारोह में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का आश्वासन

By: Dec 27th, 2022 12:06 am

मोगा में ‘एनआरआई पंजाबी मिलणी’ समारोह में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का आश्वासन

चंडीगढ़, २६ दिसंबर (ब्यूरो)

प्रवासी पंजाबियों का पंजाब की खुशहाली में विशेष योगदान है। रंगले पंजाब की सही अर्थों में कल्पना प्रवासी पंजाबियों के सहयोग के बिना नहीं की जा सकती। यह प्रगटावा पंजाब के प्रवासी भारतीय मामले मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा सोमवार को मोगा स्थित आईएसएफ कालेज में करवाए गए ‘एनआरआई पंजाबियों के साथ मिलनी’ कार्यक्रम के दौरान एनआरआई पंजाबियों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों से जुड़ी सभी समस्याओं का निश्चित समय में निपटारा करने के लिए पंजाब सरकार विशेष पॉलिसी तैयार कर रही है। एनआरआई पंजाबियों की समस्याओं को सुनने के लिए और उसके हल के लिए पंजाब सरकार हर साल दिसंबर और अप्रैल के महीनों में दो बार एनआरआई मिलनियां आयोजित करेगी।

पंजाब सरकार दुनिया भर के देशों में बसने वाले पंजाबियों को यह न्योता देती है कि पंजाब आपका हैए आप पंजाब आओए पंजाब सरकार आपकी ज़मीनों की रक्षा, आपके जान-माल की रक्षा और आपके कारोबार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आज के समारोह में जिला मोगा, जि़ला फाजिल्का, जिला फिरोजपुर, जिला बठिंडा, जिला मानसा, जिला फरीदकोट और जिला श्रीमुक्तसर साहिब से संबंधित प्रवासी पंजाबियों द्वारा शिरकत की गई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आयोजित इस विशेष प्रयास का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि प्रवासी पंजाबियों को सरकारी कार्यालयों, सचिवालयों में मंत्रियों के कार्यालयों में परेशान न होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App