‘खेडां हलका सुनाम दियां’ का पोस्टर रिलीज

By: Dec 30th, 2022 12:02 am

लौंगोवाल में चार फरवरी से पूर्व मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में टूर्नामेंट

चंडीगढ़, २९ दिसंबर (ब्यूरो)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा के स्वर्गीय पिता और पूर्व मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में करवाई जा रही ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। यहां मुख्यमंत्री के आवास पर पोस्टर रिलीज होने के उपरांत अमन अरोड़ा ने बताया कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा स्पांसर ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ टूर्नामेंट शहीद भाई मति दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोंगोवाल में चार फरवरी से पांच फरवरी, 2023 तक करवाया जाएगा। जिक्रयोग्य है कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन पिछले एक दशक से हलके में मेडिकल कैंप लगाने के साथ-साथ लोगों के कल्याण के लिए समाजसेवा के अन्य कार्य भी कर रही है।

खेडां हलका सुनाम दियां के बारे में और जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, जोकि खेल प्रेमी होने के साथ-साथ वॉलीबाल शूटिंग के ख़ुद भी अच्छे खिलाड़ी हैं, की खेल को ज़मीनी स्तर पर प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत खेल संस्कृति को और प्रफुल्लित करने के लिए इस टूर्नामेंट में वॉलीबॉल शूटिंग, वॉलीबाल स्मेशिंग और रस्साकशी के मुकाबले करवाए जाएंगे। बताने योग्य है कि मान सरकार द्वारा हाल ही में ष्खेडाँ वतन पंजाब दियाँष् करवाई गई थींए जो तीन महीने चली थींए जिससे नौजवानों में छिपे खेल कौशल को पहचान और तराश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा किये जा सकें। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पहले तीन स्थानों पर आने वाली टीमों को नकद इनाम और ट्रॉफियों से सम्मानित किया जायेगा। अमन अरोड़ा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पद्म श्री हैवीवेट इंटरनेशनल मुक्केबाज कौर सिंह एशियन खेल के स्वर्ण पदक विजेता और पद्म श्री एथलीट सुनीता रानी एशियन खेल में स्वर्ण पदक विजेता का विशेष सम्मान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App