सांस फूलना हार्ट अटैक का कारण

By: Dec 8th, 2022 12:02 am

हृदय रोग विशेषज्ञ डा. यूपी सिंह कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर ने बीमारी पर किया जागरूक

चंडीगढ़, ७ दिसंबर (ब्यूरो)

हृदय रोग के कारण कैंसर के मरीजों से भी ज्यादा मौते हो रही है। इसका एक ही कारण है की रोग के लक्षणों को गंभीरता से न लेना और यही लापरवाही हार्ट फेलियर का कारण बनती है। भारत में हृदय संबंधी बीमारियां ज़्यादा होती हैं और लगभग एक प्रतिशत भारतीय ह्रदय रोग से ग्रसित हैं। अगर विश्व स्तर पर मृत्यु दर की तुलना करें, तो भारत का युवा वर्ग हार्ट फेलियर से पांच गुना ज़्यादा मरता है। बुधवार को यहां चंडीगढ़ में हार्ट फेलियर को लेकर हृदय रोग विशेषज्ञों ने यह जानकारी साझा की। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. यूपी सिंह कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर तथा हार्ट इंस्टीच्यूट चंडीगढ़ ने कहा कि सबसे पहले हमें ये समझने की जरूरत है कि हार्ट फेलियर क्या है। हार्ट फेलियर जीवन का अंत नहीं है, बल्कि इसका मतलब ये होता है की हार्ट शरीर को ठीक तरह से ब्लड सप्लाई नहीं कर रहा है। हार्ट फेलियर के तीन सामान्य लक्षण हैं, जैसे कि सांस का फूलना, पैरों में सूजन और थकान। एक बार लक्षण का पता चल जाता है, तो आप किसी माहिर डाक्टर को संपर्क करके ह्रदय की जांच जरूर करवाएं और डाक्टर द्वारा दी हुई दवाइयां खाएं।

एज्मार्डा दवा की कीमत में 50 फीसदी छूट

कार्यक्रम के दौरान हृदय रोग को लेकर दवा बनाने वाली कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने क्रिटिकल हार्ट फेलियर दवा एज्मार्डा की कीमत में लगभग 50 प्रतिशत की भारी कमी की घोषणा की है। एज़्मार्डा दवा जिसमें पेटेंट अणु सैक्युबिट्रिल-वलसार्टन, शामिल है। हार्ट फेलियर के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। कीमत में कमी के बाद एज्मार्डा (सैकुब्यूट्रिल-वलसार्टन) 50 मिलीग्राम 78 रुपए प्रति टैबलेट की बजाय 39.6 रुपए प्रति टैबलेट में उपलब्ध होगी। इस पर टिप्पणी करते हुए दिलीप सिंह राठौर प्रेजिडेंट डोमेस्टिक बिजनेस जेबी फार्मा ने कहा कि कार्डियक सेगमेंट में एक अग्रणी दवा निर्माता कंपनी होने के नाते, जेबी ने भारत में हार्ट फेलियर के मरीजों के लिए अपनी एज़्मार्डा दवा को अधिक सुलभ और सस्ती बनाने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App