किन्नौर में बर्फबारी…नदी-नाले और झीलें जमीं

By: Dec 31st, 2022 12:55 am

जिला में लंबे अरसे बाद राहत की फुहारें गिरने से किसानों-बागबानों के चेहरे खिले

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को भी किन्नौर के ऊंचाई पहाडिय़ों सहित पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल, नेसंग, आसरंग और चराग आदि कई क्षेत्रों में पूरे दिन रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। इसी तरह रिकांगपिओ, आक्पा, पवार, चोलिंग, टापरी, भावानगर और चारा आदि क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी और बारिश होने से किसान और बागबानों के चहरे खिल गए हैं। बता दें कि पिछले लंबे अरसे से जिला में बारिश व बर्फबारी न होने से यहां के किसान व बागबान हताश नजर आ रहे थे। जिला में ठंड भी काफी बढ़ गई है। किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में नदी-नाले जम गए हैं। किन्नौर का प्रमुख पर्यटन स्थल नाको में प्राकृतिक झील पूरी तरह से जम गया है। इस झील पर इन दिनों आइस स्केटिंग जैसे खेल खेले जा रहे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App