ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठाएं लोग

By: Dec 26th, 2022 12:17 am

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पौंडा में शिविर का आयोजन, एसडीएम ने सुनीं लोगों और प्रतिनिधियों की शिकायतें

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिला के पौंडा में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी निचार बिमला वर्मा ने जनप्रतिनिधियों तथा लोगों के साथ उनकी समस्याओं बारे चर्चा की और कई मामलों को मौके पर निपटारा किया गया। बिमला वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत निचार उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका मौके पर निपटारा भी किया जा रहा है।

शिविर में आए लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन सेवाओं जैसे परिवहन सेवाए आरएमएस व ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर में सुंगरा, बरी और पौंडा पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कानूनगो पुरुषोत्तम, एसडीके शशि कुमार, नागेंद्र, सतीश कुमार, कृपा राम, बलवीर नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत पौंडा अमिताभ, प्रधान बरी पंचायत छूनीत डोलमा, उपप्रधान सुंगरा अजय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App