सरकारी काम में यूज होगी तकनीक, कार्यभार संभालते ही बोले प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल

By: Dec 15th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल ने बुधवार को शिमला में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल ने कहा कि आम परिवार से निकले सुखविंद्र सिंह सुक्खू बहुत संघर्ष के बाद सीएम के पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार के कामकाज में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई सरकार में प्रधान सलाहकार आईटी सूचना प्रौद्योगिकी और इन्नोवशन उन्हें दिया गया है, जिसका उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। गोकुल बुटेल ने कहा कि नई सरकार से युवाओं की बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश रहेगी कैसे प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाएं। गोकुल बुटेल ने कहा कि वह पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में आईटी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।

उस समय भी आईटी के क्षेत्र में प्रगति हुई, जिसमें बिजली के बिल ऑनलाइन हुए, टैक्स ऑनलाईन हुए और विधानसभा ई विधान हुई। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद सचिवालय में वहीं ब्रेक लगी है। फोन डायरेक्ट्री ऐप 2017 के बाद अपडेट नहीं हुई। उसमें आज भी उनका नंबर आई एडवाईजर टू सीएम का आ रहा है। नई सरकार में नवीनीकरण जरूर दिखेगा। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वही उनका डीम प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले नए बजट में बहुत सी नई चीजें देखने को मिलेगा। गोकुल बुटेल ने कहा कि कांगड़ा में आईटी पार्क बनना था, लेकिन उसकी जमीन ट्रांसफर करने को ही पांच साल लग गए और प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App