दोहरे हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, सात दिसंबर को कपड़ा व्यापारी, पीएसओ को उतारा था मौत के घाट

By: Dec 15th, 2022 12:08 am

बठिंडा से पकड़े हमलावर; सात दिसंबर को कपड़ा व्यापारी, पीएसओ को उतारा था मौत के घाट, पुलिस को मिली कामयाबी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंडीगढ़

पंजाब के बठिंडा से तीन मुलजिमों की गिरफ़्तारी के साथ, पंजाब पुलिस ने बीती सात दिसंबर को नकोदर के कपड़ा व्यापारी और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मनदीप सिंह के दोहरे कत्ल कांड को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। इस कत्ल कांड का मास्टरमाइंड अमरीका स्थित अमनदीप पुरेवाला उर्फ अमन है, जो नकोदर का मूल निवासी है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गांव नंगला, तलवंडी साबो, बठिंडा के खुशकरन सिंह उर्फ फ़ौजीय बठिंडा के वेहन दीवान के कमलदीप सिंह उर्फ दीपय और गांव जस्सी पौ वाली, बठिंडा के मंगा सिंह उर्फ गीता उर्फ बिच्छू के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया .30 बोर का पिस्तौल और रेकी करने के लिए इस्तेमाल की गई सफारी कार भी बरामद की है।

गौरतलब है कि सात दिसंबर, 2022 को रात 8.30 बजे के करीब पांच अनजान व्यक्तियों ने कपड़ा व्यापारी भुपिंद्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि उसके पीएसओ कांस्टेबल मनदीप सिंह, जिसको भी गोलियां लगी थीं, ने बाद में जालंधर के कैपिटल अस्पताल में ज़ख्मों का दर्द न बर्दाश्त करते हुए दम तोड़ दिया। डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने दो मुख्य साजि़शकर्ताओं की पहचान बठिंडा के अमरीक सिंह और नकोदर मालड़ी के गुरिंद्र सिंह उर्फ गिंदा के तौर पर की है, जिन्होंने अमनदीप पुरेवाल के निर्देशों पर रेकी की और शूटरों एवं हथियारों का प्रबंध किया। इसके अलावा बाकी के दो शूटरों की पहचान सतपाल उर्फ साजन और ठाकुर के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा कि फरार शूटरों और दोनों साजि़शकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि इन दोषियों का कोई पिछला पुलिस रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे मुलजिम शूटरों और साजिश रचने वालों को पकडऩे के लिए अगली जांच और तलाशी मुहिम जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App