निहरी में काट डाले देवदार-चीड़ के पेड़

By: Jan 30th, 2023 12:02 am

जंगल में दर्जनों पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, शिकायतकर्ता ने एसपी मंडी से मांगी सुरक्षा
जसवीर सिंह — सुंदरनगर
वन काटुओं द्वारा देवदार और चील के दर्जनों पेड़ काट डाले हैं। यह अवैध वन कटान का मामला उपतहसील निहरी में सामने आया है, जब इस बात की भनक स्थानीय लोगों को लगी तो सरकार और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस विभाग मंडी को लिखित शिकायत करके कार्रवाही की मांग उठाई है, जिसमें शिकायतकर्ता मोलक राम ने वन विभाग के ढुलमुल रवैया पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने इस मसले पर वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय पर्दा डालने में लगे हुए हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायत में वन विभाग के वन रक्षक और बीओ समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की इस मसले में संलिप्तता बताई है।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले की विभागीय स्तर पर जांच नहीं हुई और मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं हुई तो वह सीएम के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर जाकर इस मामले में उठाएंगे। मोलक राम का कहना है कि पिछले दिनों कुछ व्यक्तियों द्वारा दर्जनों देवदार और चील के पेड़ काटे गए, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है, जब उन्होंने इस मामले की शिकायत वन विभाग में करनी चाहिए तो उन्हें वहां से दुत्कार दिया गया। मोलक राम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही मोलक राम ने अब अपने ऊपर हमला होने का भी अंदेशा जाहिर किया है। मोलक राम का कहना है कि वह अकेला रहता है और अब उसे कुछ लोगों से जान का खतरा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है, ताकि वन काटुओं की सजा मिल सके। वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज हुई है मामले की जांच की जाएगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App