ड्रेन पुल के निर्माण को 11 करोड़, जल्द शुरू होगा अंबाला रोड पर नए फोरलेन पुल का काम, बजट मंजूर

By: Jan 23rd, 2023 12:06 am

पिहोवा, 22 जनवरी (मुकेश डोलिया)

हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अंबाला रोड पर ड्रेन पुल के नवनिर्माण के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम तैनात की गई है ताकि सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करा कर अगले महीने से काम शुरू किया जा सके। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन को बाइपास के अलावा अन्य वैकल्पिक रास्ते तैयार करने के निर्देश भी दिए गए है। प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह रविवार को अंबाला रोड पर जर्जर हुए ड्रेन पुल का अवलोकन करने पहुंचे थे। यह पुल एक तरफ झुकने के बाद प्रशासन ने इस पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी है, जिससे लोगों और दुकानदारों को बेहद परेशानी हो रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मौके का दौरा किया और अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

राज्य मंत्री ने बताया कि गांव टिकरी से लेकर भेरियां तक लगभग छह से आठ किलोमीटर के रास्ते को फोरलेन करने का प्रोजेक्ट सरकार से मंजूर हो चुका है, जिसके तहत लगभग 40 करोड रुपए का बजट पास हुआ है। ड्रेन के 1960 में बने इस पुल भी नव निर्माण भी इसी प्रोजेक्ट में शामिल था, लेकिन अब पुल ढहने की स्थिति में है, जिस कारण पुल के बजट को फोरलेन प्रोजेक्ट से अलग करके 11 करोड़ रुपए तुरंत प्रभाव से मंजूर करवाया गए हैं। सडक़ फोरलेन होने से पहले पुल का निर्माण करके इसे फोरलेन पुल किया जाएगा। आसपास के दुकानदारों और शहर वासियों की मांग पर उन्होंने यहां का दौरा करके समस्या से निजात दिलाने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App