डाक विभाग में डाकिया के लिए 59099 पद, दसवीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

By: Jan 23rd, 2023 9:46 pm

एजेंसियां-नई दिल्ली
भारतीय डाक विभाग में 10वीं 12वीं पास के लिए डाकिया 59099 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना आमंत्रित किया है। डाक विभाग डाकिया भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा इसके साथ ही उम्मीदवारों को सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत पोस्टमैन के पदों पर सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को सीधी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होना चाहिए। इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5200- 20200 रुपया वेतन प्रदान किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम से पहले अपनी संपूर्ण एजुकेशन सर्टिफिकेट के साथ निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App