धरने पर बैठे पहलवानों के बीच पहुंची बबीता फोगाट, कहा- न्याय दिलाने की करूंगी पूरी कोशिश

By: Jan 19th, 2023 5:02 pm

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता बबीता फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप के साथ धरना दे रहे पहलवानों को आश्वस्त किया है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े मामलों को सरकार के समक्ष उठाएंगी और न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगी।

पहलवानों के बीच गुरूवार को बबीता फोगाट पहुंची और कहा, “कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों के साथ खड़ी हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।” उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात करने से पीछे नहीं हटेंगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और न्याय की लड़ाई में वह उनके साथ खड़ी हैं।

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, हालांकि भाजपा सांसद ने सभी आरोपों से इंकार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App