चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी फेडरेशन का मंथन, बाजार की स्थिति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद प्रभावों पर चर्चा

By: Jan 17th, 2023 12:05 am

चंडीगढ़,  जनवरी (ब्यूरो)

कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में होटल ऑयस्टर सेक्टर-17 चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ की एक कार्यकारी निकाय बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाजार की वर्तमान स्थिति और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद के प्रभावों पर चर्चा की गई। चंडीगढ़ के विरासत का दर्जा एक से 30 सेक्टर। एक शहर में दो नियमों अर्थात भाग 1 और भाग 2 के कारण सदस्य भ्रमित थे और गहन अध्ययन के बाद भविष्य की कार्रवाई के बारे में सोचेंगे। इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर कानूनी राय लेने की आवश्यकता है, जिसका पूरे शहर के विकास पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है। यह निर्णय लिया गया कि प्रॉपर्टी फेडरेशन की एक प्रतिनियुक्ति जल्द ही प्रशासक के माननीय सलाहकार के साथ बैठक करेगी, जिसमें कुछ सुझाव हेरिटेज कमेटी के माध्यम से अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।

बल्कि प्रशासन को संरक्षक होने और स्थानीय निवासियों की जरूरतों के बारे में जागरूक होने पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। आशा है कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा और निवासियों के व्यापक हित में केंद्र को उचित पैरामीटर सुझाए गए हैं। बैठक में प्रमुख सदस्य तरनिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, एचएस मोंगा, एसए खान, अमित जैन, नरेश बंसल, तरलोक सिंह, राजन महाजन, रविंदर नाथ, गुरमीत सिंह, आरके शर्मा, हरीश कुमार, मनमोहन सिंह, मानव बेदी, जसपाल सिंह, महेश चुघ, दलीप घई, पीके ग्रोवर, रविंदर नाथ व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App