12 सरकारी स्कूलों के बदले नाम

By: Jan 5th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, ३ जनवरी (ब्यूरो)

पंजाब सरकार द्वारा आजादी संग्रामियों, शहीद सैनिकों और प्रसिद्ध लेखकों को सम्मान देने और आने वाली पीढिय़ों को उक्त शख्सियतों से अवगत करवाने के मकसद से राज्य के 12 सरकारी स्कूलों के नाम बदल कर मशहूर शख्सियतों के नाम पर रखे गए हैं। यह जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को यहां दी। बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार ने बीते महीने ही राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम मशहूर शख्सियतों के नाम पर रखने का फैसला लिया था, जिसके अंतर्गत पहले दौर में 12 सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों अनुसार सरकारी स्कूलों के नाम मशहूर शख्सियतों के नाम पर रखे जा रहे हैं, जिससे यह मशहूर शख्सियतां सदियों तक हमारे राज्य के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें। उन्होंने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं, उनमें सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल धौला का नाम बदल कर राम स्वरूप अनखी सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल धौला, जिला बरनाला रखा गया।

इसी तरह सरकारी प्राइमरी हरिजन बस्ती कोट फत्ता जिला बठिंडा का नाम बदल कर शहीद करतार सिंह सराभा सरकारी प्राईमरी स्कूल कोट फत्ता जिला बठिंडा, सरकारी प्राईमरी स्कूलए जि़ला जेल, उधम सिंह नगर बठिंडा का नाम बदल कर शहीद उधम सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल उधम सिंह नगरए बठिंडाए सरकारी मिडल स्कूल पोहलोमाजरा, जिला फतेहगढ़ साहिब का नाम बदल कर शहीद मलकीत सिंह सरकारी मिडल स्कूल पोहलोमाजराए जि़ला फतेहगढ़ साहिब, सरकारी हाई स्कूल पब्बाराली कलां, जिला गुरदासपुर का नाम बदल कर शहीद लांस नायक रजिंदर सिंह सरकारी हाई स्कूल पब्बाराली कलाँए जि़ला गुरदासपुर, सरकारी कं. सीनियर सैकडंरी स्मार्ट स्कूल हाजीपुरए जि़ला होशियारपुर का नाम बदल कर शहीद बख़ताबर सिंह सरकारी कंण् सीनियर सैकडंरी स्मार्ट स्कूल हाजीपुरए जिला होशियारपुर रखा गया है। इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलीचपुर कलोतां, जिला होशियारपुर का नाम बदल कर शहीद सूबेदार रजेश कुमार सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलीचपुर कलोतां, जि़ला होशियारपुर, सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल रुडक़ी, जि़ला पटियाला का नाम बदल कर स्वतंत्रता संग्रामी भाई नानू सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल रुडक़ी, जिला पटियाला सहित अन्य स्कूलों को सम्मान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App