धौलासिद्ध प्रोजेक्ट का कंकरीट वर्क शुरू, हमीरपुर के सनोटू में एसजेवीएनएल अध्यक्ष ने परियोजना का किया उद्घाटन

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

एसजेवीएनल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने प्रदेश में निर्माणाधीन 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की बांध कंकरीटिंग का शुभारंभ किया। उन्होंने हमीरपुर के सनोटू में बांध कंकरीटिंग कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया। डैम पिट और नदी के दोनों किनारों पर खुदाई का कार्य पूरा होने के साथ बांध की कंकरीटिंग का कार्य आरंभ हो गया है। अब यह परियोजना निर्माण के अग्रिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने सलासी, हमीरपुर में परियोजना कर्मचारियों के लिए गैर-पारिवारिक आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा के लिए इस बैचलर आवास का निर्माण त्वरित गति से किया है। यह परियोजना स्थलों पर कर्मचारियों की 24&7 उपलब्धता की सुविधा के साथ परियोजना निष्पादन में भी तीव्रता लाएगा। एसजेवीएनल अध्यक्ष ने विभिन्न परियोजना घटकों पर चल रही निर्माण गतिविधियों की मॉनिटरिंग की और इनकी विस्तृत समीक्षा की।

विद्युत गृह स्थल पर खुदाई का कार्य भी पूरा कर लिया है और विद्युत गृह की पहले चरण की कंकरीटिंग जल्द ही शुरू होगी। टेल रेस चैनल की खुदाई का कार्य भी पूरा होने वाला है। श्री शर्मा ने कार्य की गति पर संतोष जताया। उन्होंने विभिन्न परियोजना स्थलों पर तैनात कर्मचारियों और ठेकेदारों के कर्मचारियों को दिसंबर 2024 की निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख परमिंदर अवस्थी के साथ परियोजना के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 दिसंबर, 2021 को 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App