डा. आरएस बेदी को पार्षद बनने पर बधाई

By: Jan 10th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़ नगर निगम में आईएमए के लोहड़ी समारोह में नवाजे

चंडीगढ़, ९ जनवरी (ब्यूरो)

चंडीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद चुने जाने पर डा. आरएस बेदी को आईएमए के लोहड़ी समारोह में साथी डाक्टरों द्वारा सम्मानित किया गया। डा. आरएस बेदी को हाल ही में प्रशासक द्वारा नगर निगम चंडीगढ़ के पार्षद के रूप में नामित किया गया था। आईएमए चंडीगढ़ के लोहड़ी समारोह में आईएमए परिसर में उनको उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। आईएमए चंडीगढ़ के अध्यक्ष डा. रमणीक शर्मा ने कहा कि डा. बेदी का नामांकन पूरी चिकित्सा बिरादरी के लिए सम्मान की बात है। उनके माध्यम से निजी और सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई मुद्दों को उठाया जा सकता है।

डा. बेदी ने कहा कि डाक्टरों के खिलाफ हिंसा, आईएमए परिसर में धर्मार्थ गतिविधियां, चंडीगढ़ मेडिकल काउंसिल का गठन, घरों में क्लीनिक चलाने वाले डाक्टरों के लिए व्यावसायिक शुल्क, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निजी सार्वजनिक भागीदारी प्रमुख मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि हम सीएसआर और एमसी के तहत उद्योगों से संपर्क करेंगे ताकि स्वास्थ्य आपात स्थिति के दौरान विशेष रूप से चंडीगढ़ के वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल सहायता के लिए विशेष सुविधा शुरू की जा सके। इस अवसर पर डॉ बेदी ने प्रदूषणए नवीकरणीय ऊर्जाए अपशिष्ट निपटानए पार्किंग और शहर के खुशी सूचकांक में सुधार के मुद्दों पर सुधार की बात की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App