अधूरी नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाईं, पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कमेटी पंजाब ने तलवाड़ा में किया प्रदर्शन

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता-तलवाड़ा

आज पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब के ब्लाक तलवाड़ा के कन्वीनर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली के अधूरे नोटीफिकेशन की कॉपियां को अग्नि भेंट कर अपने रोष का प्रदर्शन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब के ब्लॉक तलवाड़ा के कन्वीनर मनमोहन सिंह ने इस रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एनपीएस कर्मचारियों का न तो जीपीएफ का नंबर अलॉट हुआ और न ही जीपीएफ में कोई कटौती शुरू की गई। उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग भी की कि जो कर्मचारी 20 वर्ष की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त हो उसे पेंशन गणना में पूरे लाभ दिए जाएं। इस के साथ साथ यह मांग भी की गई है कि बोर्ड और कारपोरेशनो के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन के लाभ दिए जाएं। जिला परिषद, एसएसए रमसा व टीचिंग फेलो के सहित सर्विस प्रोवाइडर के अधीन की नौकरी कर चुके मुलाजिमों को भी पेंशन का लाभ गिनते हुए रेगुलर नौकरी के समय के साथ जोड़ें। कन्वीनर मनमोहन सिंहए वरिंदर विकी व सत्यप्रकाश ने बताया कि एनपीएस आधीन आते मुलाजिमों ने अपने सेवा काल के साथ साथ ठेके पर की गई नौकरी की गणना मे प्रवधान करें। इस मौके पर वरिंदर विक्की स्टेट वित्त सचिव व सत प्रकाश स्टेट आईटी सैल इंचार्ज, राजीव शर्मा, नरेश मिढा, शशीकांत, हितेश शर्मा, राजिंद्र कुमार, अर्जन सिंह मौजृूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App