झूठी शादी करवाने पर दपंत्ति का भंडाफोड़

By: Jan 30th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ब्यूरो)

स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा ने अनट्रेस घोषित केस में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए झूठी शादी करवाने और नाबालिग लड़कियों को डरा धमका कर शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि झूठी शादी करवाने के इस मामले में शामिल पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रीना और उसका पति विक्की अच्छे पैसे के लालच में झूठी शादी करवाते है। वहीं इस अपराध में शामिल एक महिला समेत दो लोगों की तलाश जारी है। जेल भेजे जाने वाले आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है और वर्तमान में दिल्ली में किराए पर रह रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद निवासी एक महिला ने फरवरी 2021 में शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पुत्रवधु सपना सुबह बिना बताए चली गई है, जिस पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। भरसक प्रयासों के बाद भी सपना का कहीं पता न चलने पर सितंबर माह में केस को अनट्रेस घोषित कर दिया।

राज्य अपराध शाखा के चीफ ओपी सिंह ने केस की संजीदगी को समझते हुए केस की जि़म्मेदारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, जींद को सौंपी, जिस पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई वेद प्रकाश व मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने केस पर शुरू से काम करना शुरू किया। आसपास के लोगों से बातचीत की गई तो सपना को जिला गाजिय़ाबाद, उत्तर प्रदेश से अप्रैल 2022 में रेस्क्यू किया गया। वहां पर पूछताछ में सपना ने बताया कि उसका असली नाम स्वर्णलता है और सपना नहीं है और शादी उसकी ज़बरदस्ती करवाई गई है और वह अपने परिवार के पास लौटना चाहती है। उसने बताया कि वह दिल्ली आई थी। वहां उसे रीना नाम की महिला मिली जिसने उससे कहा कि हम 10-15 दिन के लिए शादी करवाते है, जिस पर मना करवाने पर स्वर्णलता व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके कारण उसने शादी कर ली। आरोपियों के फोन में पीडि़ताओं के अलग-अलग नाम से फजऱ्ी आधार कार्ड भी बरामद किए गए है। सभी पीडि़ताओं को रेस्क्यू किया गया है और बयान दर्ज कर लिए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App