मंत्री पर कार्रवाई को प्रदर्शन, पंचकूला के यवनिका पार्क में प्रदर्शनकारियों-पुलिस में झड़प, राजभवन तक मार्च

By: Jan 23rd, 2023 12:07 am

पंचकूला के यवनिका पार्क में प्रदर्शनकारियों-पुलिस में झड़प, 15 से ज्यादा संगठनों का राजभवन तक मार्च

पंचकूला, २१ जनवरी (मैनपाल)

मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 15 से ज्यादा संगठन रविवार सुबह पंचकूला के यवनिका पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल राजभवन की तरफ मार्च किया। हाउसिंग बोर्ड में बैरिकेडिंग करके पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की जहां पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई। इसके बाद संगठनों के प्रतिनिधियों का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन ले गया जहां हरियाणा के राज्यपाल के सचिव को ज्ञापन दिया और मांगों बारे विस्तृत चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष और पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी ज्ञापन की प्रति दी गई। प्रदर्शनकारियों को जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भीम अवार्डी खिलाड़ी जगमति सांगवानए राज्य अध्यक्ष सविताए महासचिव उषा सरोहाए हिमाचल से नेता संतोष कपूर, सर्व कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव नरेश, सीटू के राज्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमारए किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इंद्रजीत सिंह, एक्स सर्विसमैन फेडरेशन से कैप्टन शमशेर सिंह मलिक, कामकाजी महिला समन्वय समिति से शरबती, रूपा राणा, बिजनेश राणा, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमेज सिंह, सचिव कुलदीप सिंह, विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव ऋषिकेश राजली, खेत मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव प्रेम, नागरिक मंच के लाभ सिंह हुड्डा, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष डा. आरएस दहिया, महासचिव प्रमोद गौरी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष जरनैल सिंह सांगवान, एसएफआई के राज्य अध्यक्ष , महासचिव मनजीत, सौम्या, डीवाईएफआई के राज्य महासचिव नरेश दनौदा, किसान प्रतिष्ठा मंच से सुशीला, एडवोकेट आरएस साथी व स्वराज इंडिया से डा. शालिनी ने संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App