90 फीसदी परिवारों का बिजली बिल अब ‘जीरो’

By: Jan 5th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, ४ जनवरी (ब्यूरो)

पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पिछली सरकारें वोट बटोरने के लिए लोगों से झूठे वादे करके धोखा देती रही हैं, परंतु भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल ही बिजली बिल जीरो करने का वादा पूरा कर दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 5,629 करोड़ रुपए की सालाना सबसिडी का लाभ देते हुए 600 यूनिट मुफ्त बिजली (300 यूनिट प्रति माह) की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सात किलोवॉट तक तीन रुपए प्रति यूनिट की सबसिडी जारी रखी गई, जिससे 1,278 करोड़ रुपए का लाभ होगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस पहल से लगभग 90 फीसदी परिवारों का बिजली बिल अब ‘जीरो’ आ रहा है और जनवरी, 2023 तक यह संख्या और अधिक बढऩेे की उम्मीद है।

हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि सभी रिहायशी इकाइयों को मुफ्त बिजली देने के साथ-साथ 31 दिसंबर, 2021 तक के सभी बकाया बिलों को माफ कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली के काटे गए सभी कनेक्शन फिर से बहाल कर दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों को ट्यूबवेलों के लिए मुफ्त बिजली देने का लालच दिया, परंतु किसानों को अनेकों बिजली कट का सामना करना पड़ा और उनको कभी भी निर्विघ्न बिजली सप्लाई नहीं दी गई, जिस कारण किसानों को सिंचाई के लिए काफी दिक्कतें पेश आईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने केवल कृषि उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली जारी नहीं रखी, बल्कि पहली बार धान के सीजन के दौरान बिना किसी कट के आठ घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई सुनिश्चित बनाई है। हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से लंबित मुकदमों का निपटारा करके, वन संबंधी मंजूरी, पर्यावरण संबंधी मंजूरी, भूजल संबंधी मंजूरी, माइनिंग लीज स्थापना के लिए सहमति, संचालन के लिए सहमति, माइनिंग की इजाज़त और रेलवे यातायात संबंधी मंजूरी देकर पछवाड़ा कोयला खदान को फिर कार्यशील किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App