57 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी में दिखी गिरावट

By: Jan 24th, 2023 10:04 pm

एजेंसियां-नई दिल्ली
साल के पहले महीने यानी जनवरी में सोने की चमक लगातार बढ़ रही है और इसी का नतीजा है कि ये लगातार कीमत के कीर्तिमान बना रहा है। आज मंगलवार को सोने ने फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 312 रुपए महंगा होकर 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने ने 20 जनवरी को हाई बनाया थाए जो 57 हजार 50 रुपए था। जनवरी महीने में अब तक सोना 2427 रुपए महंगा हो चुका है। इस महीने की शुरुआत में ये 54 हजार 935 रुपए पर था जो अब 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। साल के आखिर तक यह 64 हजार तक जा सकता है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है।

सर्राफा बाजार में ये 267 रुपए कमजोर होकर 68 हजार 6 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। 23 जनवरी को ये 68 हजार 273 हजार पर थी। आर्थिक अनिश्चितता के बीच जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढऩा सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 के आखिर तक सोना 64000 रुपए तक पहुंच सकता है। जेवर खरीदने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारतीय चीन 673 टन सालाना के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा सोने के जेवर भारत 611 टन सालाना में ही खरीदे जाते हैं। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक भारत में जेवरातों की बिक्री में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत हिस्सेदारी चूडिय़ों और चेन की है। इस लिस्ट में नेकलेस भले ही 15.20 प्रतिशत के साथ पीछे हो, लेकिन वजन के मामले में यह सबसे आगे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App