विजय चौक पर भारत की शौर्य गाथा; बारिश के बीच ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, एक साथ दिखा शक्ति-समृद्धि का नजारा

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

बारिश के बीच हुआ ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह, एक साथ दिखा शक्ति-समृद्धि का नजारा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

नई दिल्ली के विजय चौक पर रविवार को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ ही गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का समापन हुआ। इस खास मौके पर तीनों सेनाओं के बैंड ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने 29 क्लासिकल धुनें बजाईं। धुनों ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ उतारा गया। तीनों सेनाओं की प्रमुख राष्ट्रपति से सेना के बैंड को ले जाने की अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलते ही बैंड स्थल से रवाना हो गए।

इस मौके पर दिल्ली की सभी प्रमुख इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग की गईं। सेरेमनी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। राजधानी में बारिश के बीच दिल्ली के विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सैन्य बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

29 धुनें बजाई गईं

सेना के तीनों अंग और राज्य पुलिस व सीएपीएफ के संगीत बैंड द्वारा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में 29 धुनों को बजाया गया। समारोह की शुरुआत अग्निवीर धुन के साथ हुई। सेना और पुलिस बल ने अल्मोड़ा, केदारनाथ, संगम दूर, सतपुड़ा की रानी, भागीरथी, कोंकण सुंदरी जैसी मोहक धुनें बजाईं। वायुसेना के बैंड ने अपराजेय अर्जुन, चरखा, वायु शक्ति, स्वदेशी धुन बजाईं। वहीं नौसेना के बैंड एकला चलो रे, हम तैयार हैं और जय भारती की धुनें बजाईं। इंडियन आर्मी के बैंड ने शंखनाद, शेर-ए-जवान, भूपाल, अग्रणी भारत, यंग इंडिया, कदम कदम बढ़ाए जा, ड्रमर्स कॉल और ऐ मेरे वतन के धुन बजाईं। कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App