घर-घर अपडेट होगा पीपीपी डाटा

By: Jan 10th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, ९ जनवरी (मुकेश संगर)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए जिलाए खण्ड व गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसके ?अलावाए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों व ई.दिशा केंद्रों में भी विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाएगीए जहां पर नागरिक सरलता से पीपीपी डाटा को अपडेट करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री आज यहां पीपीपी के संबंध में अतिरिक्त जिला उपायुक्तों के साथ एक अहम बैठक कर रहे थे। बैठक के उपरांत मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हों इस सबंधी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीपीपी में डाटा के अपडेशन के कार्य में तेजी लाई जाए और इस कार्य को 25 जनवरी तक अवश्य पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। पीपीपी में जन्म तिथि, आय, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय सहित 21 विभिन्न कॉलम अपडेट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) राज्य सरकार की महत्वंकाक्षी योजना है। इस प्रकार का नया प्रयोग हमने पहली बार किया हैए जिससे अब लोगों को सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे आसानी से मिल रहा है। नागरिक भी पीपीपी को लेकर उत्साहित हैं। यह सकारात्मक पहलू है कि आज नागरिक सरकार की नई पहलों का हिस्सा बन रहे हैं और जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों को पीपीपी से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत करवाएं।

महिला कोच-मंत्री विवाद पर रखी बात

हरियाणा के खेल विभाग की एक महिला कोच की ओर से कथित तौर पर लगाए गए उत्पीडऩ के आरोपों को लेकर मंत्री संदीप सिंह विवाद पर सूबे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस विवाद में उनकी न तो महिला से और न ही मंत्री से बात हुई है। उन्होंने यह जरूर स्पष्ट किया कि उन्होंने खेल मंत्री को मैसेज कर यह जरूर कहा था, वह जाकर अपने मंत्रालय का काम संभालें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोट्र्स मिनिस्टर होने के नाते जांच प्रभावित हो सकती थी, इसलिए खेल मंत्री ने खेल विभाग को छोड़ दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App