साइन बोर्ड में पंजाबी को प्रमुखता

By: Jan 9th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, ८ जनवरी (ब्यूरो)

शहर के विभिन्न बाजारों और अन्य क्षेत्रों में स्थित विभिन्न दुकानों द्वारा अपने साइन बोर्ड पंजाबी में लिखे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाजारों की दुकानों में जहां बैंक अपने बोर्डों में पंजाबी को प्रमुख स्थान दे रहे हैं। वहीं, उद्योगपति भी पंजाबी में अपनी कंपनियों का विज्ञापन लिखा और स्थापित किया जा रहा है। मोहाली के फेस 3बी2 मार्केट में कई दुकानदारों ने पंजाबी में लिखे अपने बोर्ड लगा रखे हैं। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में कमेंट इंडस्ट्री ने अपने बोर्ड पंजाबी में पोस्ट किए हैं। कमेंट्स इंजीनियरिंग के इकबाल सिंह ने कहा कि जब पंजाब के मुख्यमंत्री ने दुकानों और प्रतिष्ठानों के बोर्ड पंजाबी में लिखे जाने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि उसी समय उनकी फैक्ट्री के बोर्ड पंजाबी में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि पंजाबी पंजाबियों की मां बोली है, इसलिए पंजाबी को सम्मान देना पंजाबियों का कत्र्तव्य है।

पंजाबी सांस्कृतिक विरासत सोसायटी एसएएस नगर के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सतवीर सिंह धनोआ ने इस संबंध में कहा कि दुकानदारों व उद्योगपतियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में पंजाबी को प्रमुखता से स्थान देने की कार्रवाई स्वागत योग्य है और इससे पंजाबी मातृभाषा को उसका उचित स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन संस्थाओं और दुकानदारों ने अपने बोर्डों में पंजाबी को उचित स्थान नहीं दिया हैए उन्हें भी अपने बोर्डों में पंजाबी को प्रमुखता से स्थान देना चाहिए। गौरतलब है कि कुछ समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बोर्ड पंजाबी में लिखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन बोर्डों पर सबसे ऊपर पंजाबी लिखा जाए, उसके बाद दूसरी भाषा लिखी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App