विशेष

रिलीविंग-ज्वाइनिंग पर उठे सवाल, शिक्षा विभाग में पद भरने की प्रक्रिया पर अध्यापक संघ नाराज

By: Jan 3rd, 2023 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों से मिला। इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने सरकार को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के समक्ष मांग की है कि 31 दिसंबर, 2022 की तिथि को प्रदेश के सैकड़ों अध्यापकों, मुख्य अध्यापकों व प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति से पद खाली हुए हैं, लेकिन विडंबना यह है कि विभाग की कार्यप्रणाली के चलते उसी दिन यानी 31 दिसंबर, 2022 की शाम को ही लगभग सभी इस तरह की रिक्तियों पर भाजपा सरकार द्वारा छह महीने पूर्व जारी किए गए आदेशों के अनुसार ही वहां पर रिलीविंग और ज्वाइनिंग कर वे पद भर दिए गए हैं, जो कि विभाग की कार्यप्रणाली पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि इसकी जांच करवाएं। जब 12 दिसंबर, 2022 को नई सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए थे कि इससे पूर्व के सभी प्रकार की एक्सटेंशन व ट्रांसफर आर्डर जो अभी तक इंप्लीमेंट नहीं हुए हैं, वे सभी निरस्त माने जाएं, तो उसके बावजूद शिक्षा विभाग में किन आदेशों के तहत 31 दिसंबर को सैकड़ों ट्रांसफर हुई और उनकी ज्वाइनिंग ली गई, यह एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इस पर जांच कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। श्री चौहान ने कहा कि जब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी, तो शिक्षा निदेशक ने उस नोटिफिकेशन को आगे फॉरवर्ड क्यों नहीं किया और इस तरह का स्पष्ट आदेश अगर जारी किया गया होता, तो छह महीने या तीन महीने पहले के जारी किए गए आदेशों के ऊपर रिलिविंग और ज्वाइनिंग संभव नहीं हो पाती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App