एसडी कोलज ने मनाई गोल्डन जुबली

By: Jan 18th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, १७ जनवरी (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कालेज के गोल्डन जुबली स्मारक का उद्घाटन चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा ने किया। कालेज के गोल्डन जुबली के मौके फव्वारे के साथ तैयार किया गया संगमरमर का स्मारक जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के पूर्व प्रेजिडेंट और एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के पूर्व वाइस प्रेजिडेंट स्वर्गीय उपकार कृष्ण शर्मा को समर्पित किया गया है। उद्घाटन समारोह में नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के सदस्यों, छात्रों, जीजीडीएसडी कालेज और उसके सहयोगी संस्थानों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई और इसमें लोक गायन और लोक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिसकी सभी ने सराहना की। कालेज सोसायटी के प्रेजिडेंट प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने मुख्यातिथि अनिंदिता मित्रा का स्वागत किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

स्वागत भाषण में प्रो. जोशी ने बताया कि संस्थान ने किस तरह की अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया और साथ ही में पचास सालों की कालेज की शानदार यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को सेवा की नि:स्वार्थ भावना और शिक्षा के मूल्य की याद दिलाई, जिसकी कल्पना संस्थान के संस्थापकों ने की थी। वहीं, कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय शर्मा ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान ने जिन मूल्यों के साथ काम किया है, वे शाश्वत हैं और यह अथक मेहनत के साथ ऐसे मूल्यों का मिश्रण है, जिसके कारण हमें सफलता हासिल हुई है। उन्होंने उपकार कृष्ण शर्मा डिजिटल रिपॉजिटरी का शुभारंभ भी किया। रिपॉजिटरी में वर्ष 1959 से 1998 तक पंडित मोहन लाल जी की हस्तलिखित डायरियां, कॉलेज वार्षिक रिपोर्ट, कॉलेज प्रॉस्पेक्टस, कैंपस रिपोर्टर, समाचार कतरनों का संकलन और और पिछले सालों के प्रश्न पत्र शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App