आबकारी विभाग के अफसरों को स्पेशल जैकेट, जैकेट्स के आगे पंजाब सरकार-पीछे स्पेशल आपरेशन का लोगो

By: Jan 23rd, 2023 12:06 am

चंडीगढ़,  जनवरी (ब्यूरो)

इन्न्र्फोसमेंट गतिविधियों के दौरान आबकारी अधिकारी को आधिकारिक मान्यता देने के लिए पंजाब आबकारी विभाग ने विभाग के आबकारी इंस्पेक्टरों, आबकारी अधिकारियों और इससे ऊपर के अधिकारियों को विशेष जैकेटें प्रदान की हैं। इन जैकेटों के आगे पंजाब सरकार और एसओजी (स्पेशल आपरेशन गु्रप) का लॉगो लगा है और पिछली तरफ विभाग का नाम लिखा हुआ है। आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नाकों या छापामारी के दौरान आबकारी अधिकारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए इन जैकेटों पर रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के आधिकारियों को पिछले समय के दौरान खास तौर पर रात के समय और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरकारी पहनावे की अनुपस्थिति के कारण इनर्फोसमेंट गतिविधियों को अंजाम देते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

प्रवक्ता ने कहा कि आबकारी इनर्फोसमेंट गतिविधियों को अंजाम देने वाले विभाग के अधिकारी लम्बे समय से ऐसी सरकारी जैकेटों या पहनावे को लागू करने की मांग कर रहे थे। आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने इस सरकारी जैकेट को लांच करके लंबे समय से लटकती आ रही मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि यह पहलकदमी अधिकारियों के द्वारा निर्विघ्न घेराबंदी, तलाशी और जब्त कार्यवाहियों को यकीनी बनाने की दिशा में सहायक साबित हो रही है और जहाँ तक इनर्फोसमेंट गतिविधियों का संबंध है यह यकीनी तौर पर विभाग की पेशेवर कुशलता में विस्तार करेगी। आबकारी विभाग मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से निर्धारित आबकारी राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सहृदय यत्न करने के साथ.साथ पड़ोसी राज्यों से राज्य में शराब की तस्करी को रोकने पर नाजायज शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App