खन्ना रैली की बनाई रणनीति

By: Jan 9th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा के इंतजामों पर की चर्चा

चंडीगढ़,  जनवरी (ब्यूरो)

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में इस बुधवार को खन्ना पहुंचने पर वहां चंडीगढ़ से सैंकड़ों प्रतिभागी भाग लेंगे। शहर के सभी वर्गों और संगठनों से आए यह प्रतिभागी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हिंसा, नफरत और विघटनकारी प्रवृत्तियों के विरोध में निकाली गई उनकी यात्रा में 11 जनवरी को शामिल होंगे। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में रविवार को सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में चंडीगढ़ की भागीदारी करने के इंतजामों को लेकर चर्चा करने के लिए एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि समाज के सभी वर्गों से कम से कम 1000 लोग इस यात्रा में शामिल होंगे। बैठक में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस समितियों के पदाधिकारी, जिला और ब्लॉक कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष और पदाधिकारीए पार्टी के फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस की एक टीम पहले ही अंबुजा ड्रीम सिटी खन्ना के लिए रवाना हो चुकी है। जहां 3570 किलोमीटर लंबी कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की यात्रा के स्वागत के लिए होर्डिंग्स, बैनर और झंडे प्रदर्शित किए जाएंगे। पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा के अनुसार चण्डीगढ़ से सेवानिवृत्त नौकरशाहों और सेवानिवृत्त रक्षा और पुलिस कर्मियों के अलावा व्यापार और उद्योग, सैक्टर वैलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों, वकीलों, गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों, खेल जगत की हस्तियों, टीवी और फिल्म कलाकारों और किसानों सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों के यात्रा में भाग लेने की संभावना है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि चंडीगढ़ के इस गुप के साथ स्केटर्स का एक समूह और एक सांस्कृतिक मंडली भी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App