धर्मशाला में 250 रुपए में मिलेगा सबसे सस्ता टिकट, एचपीसीए एक-दो दिन में फाइनल करेगी दाम

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

एचपीसीए एक-दो दिन में फाइनल करेगी दाम, 15 फरवरी से मिलेंगी टिकटें

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पहली मार्च से होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार टेस्ट मैच के पांच दिन दर्शकों से पूरी तरह से मैदान को खचाखच भरने के प्लान पर एचपीसीए की ओर से काम किया जा रहा है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन की ओर से टिकटों के दाम जनरल स्टैंड के 200 से 250 रुपए रखने के बीच रखने की भी योजना बन रही है। टिकटों के दाम एक-दो दिन में फाइनल कर दिए जाएंगे। भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की टिकटें दर्शकों के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिकना शुरू हो जाएंगी। एचपीसीए की ओर से एक-दो दिनों में मंथन करके टिकटों के मूल्य अलग-अलग स्टैंड के तहत निर्धारित किए जाएंगे। धर्मशाला स्टेडियम में पैवेलियन सहित एक दर्जन के करीब अलग-अलग स्टैंड हैं, जिनके अलग-अलग टिकट के मूल्य रहते हैं। उधर, एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि टिकटों के मूल्यों को लेकर कमेटी की ओर से जल्द मंथन कर सहमति बनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App