न्यायिक सुधार के खिलाफ 25 हजार लोगों ने जताया विरोध

By: Feb 20th, 2023 12:02 am

एजेंसियां—यरुशलम

इजराइली सरकार के विवादास्पद न्यायिक सुधार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों में लगभग 250,000 लोगों ने भाग लिया है। ‘यरूशलम पोस्ट’ ने एक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार की रात इजरायल में 60 से अधिक विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए, सुधारों के प्रस्तावित होने के बाद से लगातार सातवें सप्ताहांत में प्रदर्शन हुए। अकेले तेल अवीव में, लगभग 1,35,000 लोग सडक़ों पर उतरे। इजरायल के न्याय मंत्री यारिव लेविन ने चार जनवरी को, एक कानूनी सुधार पैकेज शुरू किया जो नए न्यायाधीशों के चयन पर कैबिनेट को नियंत्रण देकर सुप्रीम कोर्ट के अधिकार को सीमित करेगा, साथ ही केसेट को बहुमत से यह आजादी देगा कि वह अदालत के फैसलों को पूर्ण रूप से रद्द कर सके। नियोजित तरीके से व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए किए गए इन बलदावों के खिलाफ सार्वजनिक आलोचना शुरू हो गई। ‘द टाइम्स ऑफ इ•ाराइल’ के अनुसार, विवादास्पद न्यायिक सुधार बिल सोमवार, 20 फरवरी को केसेट प्लेनम में पहुंचेंगे। लेविन के कार्यालय ने पुष्टि की है कि इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्•ाग के देरी से बुलाए जाने के बावजूद सरकार की मतदान को रद्द करने की कोई योजना नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App