दसवीं-जमा दो के 600 मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, 28 फरवरी तक करना होगा ऑनलाइन ओवदन

By: Feb 1st, 2023 12:06 am

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मार्च 2022 में दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं में मेधावी 600 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसमें जमा दो के साइंस के 100 व कॉमर्स-आट्र्स के 100 छात्रों सहित दसवीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड की ओर से योग्य पाए जाने वाले मेधावियों की सूची बोर्ड की बेबसाइट में जारी कर दी गई है। जिसके आधार पर छात्र 28 फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन जमा करवा सकेंगे। इसके साथ ही बोर्ड कार्यालय में आवेदन प्रपत्र की हार्ड कॉपी भी जमा करवानी होगी। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डा. मधु चौधरी ने बताया कि पात्रता आधार पर जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के एक सौ, आर्ट्स व कामर्स ग्रुप के एक सौ तथा दसवीं कक्षा के 400 पात्र विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसका चयन नियमानुसार तैयार फाइनल मैरिट लिस्ट पर ही निर्भर होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App