युवा और किसान विरोधी बजट

By: Feb 2nd, 2023 12:01 am

चंडीगढ़,1 फरवरी, (ब्यूरो)

आम बजट में मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में कटौती कर के आम आदमी पर कड़ा प्रहार किया है। इस बार का बजट युवा विरोधी, किसान विरोधी और गरीब विरोधी है। इसमें देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। यह बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कही। बजट पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर कटौती करने के बजाय देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इजाफा किया जाना था। उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट घटाकर 2.64: से 2.5: करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2: से 1.98: करने से इसका बोझ मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ेगा। वहीं कृषि क्षेत्र में भी कटौती की गई है। पिछले 3.84 प्रतिशत से कम करके 3.20: का प्रावधान ही किया गया है। एमएसपी को लेकर भी कोई बात नहीं की गई।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि आम बजट के दिन तीन साल में पहली बार निफ्टी लाल निशान में बंद, अदानी ग्रुप शेयरों का सात लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गया है। बजट से शेयर बाजार धड़ाम से गिरा है। लोगों के लाखोंए करोड़ों रुपए डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पर भी तीन लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। मुख्यमंत्री खट्टर कर्ज पर सरकार चला रहे हैं। न बच्चों के लिए बेहतर स्कूल है, न ही प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं हैं। पूरी सरकार राम भरोसे चल रही है। प्रदेश में बेरोजगारों की फौज इकट्ठी हो रही है। एक तरफ बीजेपी पार्टी देश की जनता विकसित राष्ट्र बनाने के सपने दिखाती है, वहीं धरातल पर कोई सब जीरो होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App